Search for Lyrics

Zindagi Ke Safar Mein(ज़िन्दगी के सफ़र में) Lyrics


Jindagi ke safar me lyrics

Song : Zindagi Ke Safar Mein
Album : Aap Ki Kasam (1974) 
Singer : Kishore Kumar 
Musician : 
R. D. Burman 
Lyricist : 
Anand Bakshi 

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम…
वो फिर नहीं आते.., वो फिर नहीं आते…
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम…
वो फिर नहीं आते…, वो फिर नहीं आते…
Music……
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं,
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर,
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं,
वो बहारों के आने से खिलते नहीं,
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं,
वो हजारों के आने से मिलते नहीं,
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम….,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
Music….
आँख धोखा है, क्या भरोसा है,
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो,
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है,
अपने दिल में इसे घर बनाने दो,
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी,
रोक लो रूठ कर उनको जाने दो,
बाद में प्यार के चाहे, भेजो हजारों सलाम,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
Music….
सुबह आती है, रात जाती है,
सुबह आती है, रात जाती है यूँ ही,
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं,
एक पल में ये आगे निकल जाता है,
आदमी ठीक से देख पाता नहीं,
और परदे पे मंज़र बदल जाता है,
एक बार चले जाते हैं, जो दिन-रात, सुबहो-शाम,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम……….


**********Thank you****************Thank you******************Thank you*******************

Coca Cola Tu Lyrics-Luka Chupi



Coca Cola Tu Lyrics-Luka Chupi

SINGER: -TONY KAKKAR

RAPPER: -YOUNG DESI

MUSIC: -TONY KAKKAR

VIDEO DIRECTED BY:- KEONI MARCELO

MUSIC LABEL: -DESI MUSIC FACTORY

MOVIE:- LUKA CHUPPI

सांवली सलोनी अदाएं मनमोहनी

तेरी जैसी Beauty

किसी की भी नी होनी

ठंडे की बोतल

मैं तेरा Opener

तुझे घट-घट मैं पी लूँ
के कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
जिम-शिम करता हूँ टेड मेरा Lean 'आं
नी तू बोलदी गल्लां जीवें चलदी Machine 'आं
नी तू चौबी घंटे वेखदी Scooby Dooby Doo
हल्ले रैण दे तू ना बोली I Love You
पहले खोल ले तू बोतल गलियों में पै जावे रौला यूँ
के सारे तुझे बोले कोका कोला तू
... कोका कोका को-को-को-को
ना समझ तू कोका कोला
मैं तो Whisky दी बोतल
मेरा एक Sip ही है काफ़ी
होने को नशा Total
चखना मना है
रुकना मना है
मुझे पी ले ज़रा तू
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
मेरे होंठो से लगते ही
दिल में धक-धक होती है
बाकी सारी ठंडी-ठंडी
तू ही सबसे हाॅटी है
क्यों शरमाएं, बाहों में ना आए
मैनु लगदी पटोला तू
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
तू मेरी, तू मेरी
हाए दिल की प्यास बुझाना
तू मेरी, तू मेरी
दिन भर की थकान मिटाना
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...
कोका कोला तू...
शोला शोला तू...

________________________________________**___________________________________

People Choices