Search for Lyrics

Showing posts with label Zindagi Ke Safar Mein(ज़िन्दगी के सफ़र में) Lyrics. Show all posts
Showing posts with label Zindagi Ke Safar Mein(ज़िन्दगी के सफ़र में) Lyrics. Show all posts

Zindagi Ke Safar Mein(ज़िन्दगी के सफ़र में) Lyrics


Jindagi ke safar me lyrics

Song : Zindagi Ke Safar Mein
Album : Aap Ki Kasam (1974) 
Singer : Kishore Kumar 
Musician : 
R. D. Burman 
Lyricist : 
Anand Bakshi 

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम…
वो फिर नहीं आते.., वो फिर नहीं आते…
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम…
वो फिर नहीं आते…, वो फिर नहीं आते…
Music……
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं,
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर,
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं,
वो बहारों के आने से खिलते नहीं,
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं,
वो हजारों के आने से मिलते नहीं,
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम….,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
Music….
आँख धोखा है, क्या भरोसा है,
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो,
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है,
अपने दिल में इसे घर बनाने दो,
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी,
रोक लो रूठ कर उनको जाने दो,
बाद में प्यार के चाहे, भेजो हजारों सलाम,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
Music….
सुबह आती है, रात जाती है,
सुबह आती है, रात जाती है यूँ ही,
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं,
एक पल में ये आगे निकल जाता है,
आदमी ठीक से देख पाता नहीं,
और परदे पे मंज़र बदल जाता है,
एक बार चले जाते हैं, जो दिन-रात, सुबहो-शाम,
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते,
ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम……….


**********Thank you****************Thank you******************Thank you*******************

People Choices